प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आज शुक्रवार दिनांक 15/12/ 2022 को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी दल द्वारा इटारसी शहर के कावड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी में सघन गश्त एवं संदिग्ध स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई। आबकारी टीम द्वारा खेत में बनी एक कमरे से 5 पेटी अंग्रेजी शराब रम एवं 2 पेटी देसी सादा शराब जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.2(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रथम दृष्टया पूछताछ में माइकल उर्फ सूरज चौधरी नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है। प्रकरण में विवेचना जारी है शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा। पिपरिया क्षेत्र आबकारी दल द्वारा पिपरिया के गाँधीवार्ड एवं अंबेडकर वार्ड क्षेत्र ,में सूचना के आधार पर अलग अलग स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई जिसमें कुल 20 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब 1200kg लहान जप्त कर मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34(1) तहत 03 प्रकरण कायम कर कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। जप्त की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹133000/-है।आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, हेमंत चौकसे, मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा आरक्षक , मदन रघुवंशी दुर्गेश पटेरिया, नगर सैनिक मोहन यादव, सेनिक सियाराम, गोवर्धन पटेल , संतोष आबकारी स्टाफ आदि का सराहनीय योगदान रहा। नर्मदापुरम आबकारी विभाग की अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही या निरंतर जारी रहेंगी।