विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गंज बासौदा जिला विदिशा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का ग्राम कंजना , में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ । कार्यक्रम का आरंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया कुमारी पूर्णिमा ओझा द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश तिवारी केंद्रीय सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने कहा ,- कि जीवन की सार्थकता ,भारत भूमि की सेवा में होती है, सेवा और देशभक्ति के भाव का बीज रूपण, राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में होता है । हमें अपना जीवन भारत माता की सेवा में अर्पण करना चाहिए ।भारत जमीन का टुकड़ा नहीं अखंड भारत का आधार है ,उन्होंने स्वयंसेवकों को अखंड भारत का सच्चा सपूत बनने का आह्वान किया । शिविर में आयोजित गतिविधियों की प्रशंसा की । विशिष्ट अतिथि श्री कांतिभाई शाह अध्यक्ष नागरिक सेवा समिति एवं समाजसेवी ने कहा- कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर से युवाओं में व्यक्तित्व का विकास होता है, ग्रामीण संस्कृति से परिचित होते हैं ,और शिविर अनुशासन ,नेतृत्व और श्रम के गुणों का विकास विद्यार्थियों में करते हैं ।श्री अंकित शर्मा युवा पत्रकार ने- विद्यार्थियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में कैरियर के अवसर के बारे में जानकारी दी । श्री विजय रघुवंशी मीडिया कर्मी- ने मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला ।नागरिक सेवा समिति द्वारा 30 निर्धन ग्रामीणों को कंबल का वितरण शिविर के माध्यम से किया गया । सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र ,गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया । हार्टफुलनेस संस्था (राम चंद्र मिशन)द्वारा प्राचार्य श्री ज्ञान प्रकाश भार्गव एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश ओझा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।श्री अमर सिंह राजपूत प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला कंजना द्वारा स्वयंसेवकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया ।कुमारी उषा साहू ने शिविर दर्पण प्रस्तुत किया ।शिविर की और से आभार पत्र देकर सरपंच, कंजना कंजना विद्यालय में पदस्थ शिक्षको को सहयोग के लिए आभार पत्र भेंट किए गए ।कार्यक्रम का संचालनअभय शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्राचार्य श्री ज्ञान प्रकाश भार्गव ने व्यक्त किया । कार्यक्रम में विशेष रुप से श्री राधेश्याम साहू ,श्रीमती इंदु लॉर्ड, श्री सुधीर श्रीवास्तव श्रीमती कंचन शर्मा,श्री कृष्ण कांत मिश्रा श्री आलोक नायक, श्री विजय नामदेव , श्री राजेंद्रसिंह दांगी सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश ओझा एवं बालिका इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती पंथी द्वारा किया गया। विशेष सहयोग स्वयंसेवक सचिन अहिरवार ,अमित परिहार ,विकास मालवीय, राजकुमार विश्वकर्मा ,अमित कुशवाहा शुभम ठाकरे अरविंद सिलावट प्रथम महलवार, राजनंदन दांगी, अनुराग रघुवंशी ,कुमारी उषा साहू, ईशा जैन ,शीतल रघुवंशी हेमलता कुशवाहा , मेघाराजपूत रेशम कुशवाह, और पूनम रघुवंशी का रहा ।