बाघ के हमले से एक किसान की मौत दो घायल आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की गाड़ियों पर की तोड़फोड़
सिवनी जिले के करमझिरी गेट नागपुर रोडसे डेढ़ किलोमीटर दूर गोंडे गांव के नाले में आज रविवार सुबह 5:30 एक किसान चुन्नी लाल 55 उम्र साल नाले में शौचालय के लिए गया हुआ था उसी समय बाघ ने किसान पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया जैसे ही घटना की जानकारी गांव में लगी गांव के लोग इकट्ठे हो गए और बाघ की तलाश करने लगे नाले के किनारे खेत में आग लगा रहे लगभग 1 घंटे बाद शेर बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया मौके पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची रेस्क्यू टीम को बाघ भी दिखाई दिया वन विभाग की टीम ने बेहोश करने वाली फायरिंग भी की इसके बाद भी बाघ वहां से भाग निकला नाले के किनारे छिपे बाघ को भगाने खेत में आग लागने गया ललित परिहार बाघ के चंगुल में आ गया तीसरे व्यक्ति पर फिर बाघ ने हमला कर दिया अभी बाघ को करने की कोशिश की जा रही है आक्रोशित ग्रामीणों ने शासकीय गाड़ियों को तोड़फोड़ भी कर दिया है मौके पर पुलिस व वन अमला जाने से घबरा रहा वनविभाग पुलिस सभी दूर से बाघ पर नजर बनाए हुए हैं आक्रोशित भीड़ ने गांव की रोड़ के दोनों ओर जाम में लगा दिया है वन अमले पर भी हमला करने की कोशिश की