युवक के पान मसाले के पाउच में निकला मेंढक का बच्चा युवक ने कंपनी में की शिकायत
नर्मदापुरम से आरती मालवीय की रिपोर्ट
इटारसी// पान मसाला खाने के शौकीन लोग अब सावधान हो जाए क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको गंभीर बीमार कर सकती है। मामला मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले की इटारसी का है। जहां पान मसाले के शौकीन एक युवक ने किराना दुकान से पान पराग कंपनी के पान मसाले का पाउच खरीदा खाने से पहले तंबाकू मिलने के लिए जैसे ही युवक ने पाउच को हाथ में डाला तो उसे कुछ अजीब सा दिखा जो सुपारी जैसा नहीं था ध्यान से देखने पर पता लगा कि यह मेढक का बच्चा है। यह देख कर युवक घबरा गया
और पाउच के पीछे लिखे नंबर पर कॉल किया और ऐसा कुछ होने की बात कंपनी के कर्मचारियों को बताई।
न्यू यार्ड साईं नगर में रहने वाले अमर जोशी ने बताया कि उन्होंने यार्ड स्थित एक दुकान से पान पराग पान मसाले का पाउच खरीदा था उस पाउच में मसाले के साथ ही मेंढक का बच्चा निकला है अमर जोशी ने बताया उन्होंने इस संबंध में पाउच पर लिखे नंबरों पर कंपनी में शिकायत दर्ज करा दी है पर जवाब से वह संतुष्ट नहीं है। और कार्यवाही की बात की है।
पान मसाले के पाउच मानव स्वास्थ के लिए हानिकारक तो है। ही पर अगर ऐसा कुछ इसमें निकल रहा है। तो यह गंभीर मामला है।