नर्मदापुरम से आरती मालवीय की रिपोर्ट
नर्मदापुरम (प्रदेश टाइम्स)। जिले में स्कूली जाति प्रमाण पत्र अभियान के तहत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के निशुल्क जाति प्रमाण पत्र लोक सेवा केंद्र के माध्यम से प्रदाय किए जाने का कार्य मिशन मोड में जारी हैं। कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा जाति प्रमाण पत्र अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही जिसके परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिले के कुल 09 लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से कुल 4812 पात्र स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाएं जा चुके हैं। जिनका वितरण किया जा रहा है।
लोकसेवा प्रबंधक श्री आनंद झेरवार ने बताया कि अभी तक कुल 50650 आवेदन जिनमें पिछड़ा वर्ग के 25100, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 25550 खाली आवेदन प्रारूप जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय को प्रदाय कर बीआरसी, बीईओ एवं जनशिक्षको के माध्यम से विभिन्न स्कूलों में प्रदाय किए गये हैं। लोक सेवा केंद्र नर्मदापुरम द्वारा कुल 12350 जिनमें पिछड़ा वर्ग के 5600, अनु.जा. एवं अजजा.के 6750, लोक सेवा केंद्र माखननगर द्वारा कुल 6750 जिनमें पिछड़ा वर्ग के 4500 एवं अनु.जा./अजजा के 2250), लोक सेवा केंद्र सोहागपुर द्वारा कुल 3450 जिनमें पिछड़ा वर्ग के 1750 एवं अनु.जा./जनजा.. के 1700 , लोक सेवा केंद्र पिपरिया द्वारा कुल 8800 जिनमें पिछड़ा वर्ग के 3300 एवं अनु.जा./जनजा.के 5500, लोक सेवा केंद्र बनखेडी द्वारा कुल 4800 जिनमें पिछड़ा वर्ग के 2700 एवं अनु.जा./जनजा.के 2100 , लोक सेवा केंद्र इटारसी द्वारा कुल 3900 जिनमें पिछड़ा वर्ग के 2050 एवं अनु.जा./जनजा.के 1850 , लोक सेवा केंद्र केसला द्वारा कुल 7250 जिनमे पिछड़ा वर्ग के 3000 एवं अनु.जा./जनजा.के 4250, लोक सेवा केंद्र डोलरिया द्वारा कुल 1100 जिनमें पिछड़ा वर्ग के 700 एवं अनु.जा./जनजा.के 400 एवं लोक सेवा केंद्र सिवनी मालवा द्वारा कुल 2250 जिनमें पिछड़ा वर्ग के 1500 एवं अनु.जाति /जनजाति के 750 खाली आवेदन प्रदाय किए गए है। इनके अलावा स्कूलों के माध्यम से भी कुछ आवेदन अपने स्तर पर प्राप्त कर भरवाए गए हैं। खाली प्रदाय आवेदनों में से आज दिनांक तक कुल जिले में 49217 आवेदन विभिन्न स्कूलों से भरवाए जाकर सभी लोक सेवा केन्द्रों को प्राप्त हुए हैं। लोक सेवा केंद्रों द्वारा 33910 आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि की जा चुकी है जिसमे लोक सेवा केंद्र नर्मदापुरम द्वारा कुल 3093, लोक सेवा केंद्र माखननगर द्वारा कुल 1368, लोक सेवा केंद्र सोहागपुर द्वारा कुल 5493, लोक सेवा केंद्र पिपरिया द्वारा कुल 7463, लोक सेवा केंद्र बनखेडी द्वारा कुल 3617, लोक सेवा केंद्र इटारसी द्वारा कुल 4669, लोक सेवा केंद्र केसला द्वारा कुल 1718, लोक सेवा केंद्र डोलरिया द्वारा कुल 1356 एवं लोक सेवा केंद्र सिवनीमालवा द्वारा कुल 5133 आवेदनों की प्रविष्टि की जा चुकी है। शेष प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि निरंतर की जा रही है।
अभी तक ऑनलाइन पंजीकृत आवेदनों में से 4812 आवेदनों का निराकरण संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है लंबित आवेदनों का निराकरण समय सीमा में प्रक्रियाधीन है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न निकायों में आयोजित कार्यक्रमों में लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से निराकृत 2018 जाति प्रमाण पत्रों को प्रिंट एवं तेयार कर सम्बन्धित बच्चो को निशुल्क स्कुलो में प्रदाय भी किये गये है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए संबंधित स्कूल से निशुल्क आवेदन प्राप्त कर उसे आवश्यक जानकारी के साथ भरकर स्कूल को उपलब्ध कराएं।