हेमूकलाणी बार्ड में ही डॉक्टर असरानी के भवन से पूरन मुल्तानी के घर तक 7 लाख 51 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन महापौर द्बारा किया गया।बाबा नारायणशाह वार्ड में पार्षद श्याम पंजवानी की गरिमामयी उपस्थिति में 9 लाख 83 हजार की लागत से नाला निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया तथा महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिक से सम्मान जनक भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया
संतकंवरराम वार्ड में 10 लाख 23 हजार की लागत से बनेगा नाला*
संत कंवरराम बार्ड के पार्षद गोविंद चावला की उपस्थिति में 10 लाख ₹ 23 हजार की लागत से निर्मित होने वाले नाला निर्माण का भूमि पूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा वार्ड के वरिष्ठ नागरिक नानकराम जी से भूमि पूजन कार्य संपन्न कराया।
जनहित- विकास के लिये समर्पित हूं-महापौर
भूमि पूजन के सुअवसर पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड के नागरिकों से कहा कि माधवनगर व्यापारिक उपनगरीय क्षेत्र है यहाँ महान संत बाबा माधवशाह बाबानारायण शाह बाबा बाबा ईश्वरशाह की धर्मस्थली क्षेत्र है माधवनगर में विकास और जनहितों के लिये मैं हमेशा सक्रिय और समर्पित रहूंगी।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
*
सडक व नाला निर्माण के भूमिपूजन के दौरान नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक पूर्व नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्री संतोष शुक्ला एमआईसी सदस्य डॉक्टर रमेश सोनी श्री अवकाश जयसवाल श्रीमति बीना बनर्जी श्रीमती सुमन राजू माखीजा पार्षद श्री शिब्बू साहू श्री शशिकांत तिवारी श्री गोविंद चावला श्री श्याम पंजवानी श्रीमती सुमित्रा रावत श्रीमती प्रभा गुप्ता ,श्रीमति सीमा श्रीवास्तव,श्रीमति शंकुनतला सोनी श्री राजू माखीजा श्री राजू शर्मा वार्ड के वरिष्ठ जनों में श्री भागचंद रूपचंदानी श्री चंदूलाल रूपचंदानी श्री जॉनी देवनानी श्री राजकुमार बसेरा श्री सुदामा राजपालानी डॉक्टर युधिष्ठिर बालानी श्री पूरन छावड़ा श्री संतोष आहूजा श्री ठाकुरदास रंगलानी श्री राजकुमार बलानी श्री अशोक मखीजा श्री दीपक जगमलानी रामनारायण परौहा सहित बड़ी संख्या में बार्ड के गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।