रहटगांव में बंशकार समाज के रामटेक परिवार में परम् पूजनीय स्वर्गीय माता जी सरजू बाई रामटेक का तेरहवीं का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे मृत्यु भोज पर एक अनोखी पहल देखने को मिली इसमें समस्त बंशकार समाज के द्वारा मृत्यु भोज पर सभी सामाजिक लोगो ने नशा मुक्ति अभियान के तहत शराब की लत को खत्म करने की शपथ ली और यह निश्चय किया गया कि भविष्य में वंशकार समाज किसी भी प्रकार का कोई नशा नही करेगी और उन्होंने यह भी तय किया कि जब भी रहटगांव के अंदर किसी प्रकार का मृत्यु भोज होता है तो हमारी समाज की एक बुराई नशे की लत है को त्यागना ही एक सच्ची श्रद्धाजली होगी। इसमें मुख्य रूप से आदरणीय श्री रामगोपाल रामटेक, सुरेश रामटेक, विजय रामटेक, भवानी प्रसाद पवार, प्रदीप उसारिया, झिरीलाल कनक ,गुड्डू बेंद्रे, निलेश रामटेक, अमित रामटेक, सुनील रामटेक, मनीष रामटेक आदि सामाजिक बंधुओं ने मिलकर समाज को शराब ना पीने की शपथ दिलाई ओर स्वतंत्र वंशकार धानुक समाज रहटगांव द्वारा एक नई पहल जिसकी सभी सामाजिक बन्धुओ ने बड़ी सराहना की।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट