प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(हरदा) ख्यातनाम कथा वाचिका जया किशोरी के मुखारविंद से हरदा में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा में आमंत्रण के लिए कार्यकर्ताओं की टीम जिले के एक-एक गांव के एक – एक मकान और महिला कार्यकर्ताओं की टीम हर घर के चूल्हे चौके तक महिलाओं को पीले चावल देने जाएगी। साथ ही शहर में बने अलग-अलग व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जैसे कपड़ा, किराना, मेडिकल व सब्जी विक्रेता, थोक एवं फुटकर विक्रेता व्यापारियों के यहां कार्यकर्ता श्रृंखलाबद्ध तरीके से उन्हें पीले चावल देंगे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाली इस कथा के समापन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आएंगे वे 13 दिसंबर को हरदा के इस विशाल धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दिन मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत 500 जोड़ों का विवाह मुख्यमंत्री की उपस्थिति में संपन्न होगा। मंत्री पटेल ने बताया कि इस कथा अवधि में कथा स्थल पर निशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के ख्यातनाम चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। कथा में आने वाले लोग धर्म गंगा के श्रवण के साथ जनता अपने स्वास्थ्य का भी परीक्षण निशुल्क करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 1लाख 80 हजार स्क्वायर फीट के इस मैदान में 60,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।