प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(सीहोर) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में ग्राम तथा नगर का गौरव दिवस मनाने का अभियान प्रारम्भ हो गया है। उन्होने कहा कि सीहोर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में 29 नवम्बर को सीहोर नगर का गौरव दिवस भव्य रूप में मनाया जाएगा। गौरव दिवस पर 29 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम में सीहोर कल, आज और कल कैसा होगा इसकी रूपरेखा रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ समाज मिलकर तय करेंगे कि सीहोर का विकास कैसा हो। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रत्येक नगर तथा गांव का गौरव दिवस मनाने का अभियान उस गांव या नगर के विकास के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करना है। गौरव दिवस के अवसर पर नागरिक अपने गांव या नगर के विकास की रूपरेखा बनाए और उसके अनुसार अपने गांव तथा नगर को आदर्श बनाने के लिए सहभागिता करें। इसके साथ ही उन नागरिकों का सम्मान किया जाए, जिन्होंने अपने गांव तथा नगर का नाम रोशन किया है या उसके विकास में योगदान दिया है।