प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(सीहोर)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत सुदर्शन महाजन के निवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अपर्ति की। उन्होंने स्वर्गीय श्री महाजन की पत्नी श्रीमती उर्मिल महाजन तथा पुत्र गौरव सन्नी महाजन एवं परिजानों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। श्री चौहान ने कहा कि गोवा मुक्ति आंदालन में श्री महाजन का योगदान सैदव स्मरणीय रहेगा। श्री महाजन ने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित किया है। स्वर्गीय सुदर्शन महाजन ने गोवा मुक्ति आन्दोलन में भाग लिया था। जिससे उन्हे स्वतंत्रता सेनानी घोषित किया गया था। श्री महाजन को 9 अगस्त 2012 को दिल्ली में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं 9 अगस्त 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें सम्मानित किया था। स्वर्गीय सुदर्शन महाजन जनसंघ के आधार स्तम्भ तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे। श्री महाजन आपात काल में 6 माह जेल में रहे।