सिवनी बरघाट बालाघाट रोड पर शनिवार को जावरकाठी रोड के पास पेट्रोल पंप के किनारे यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस के पलटते ही सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई जिसमें बस में 14यात्रियों को गंभीर
चोटें आई हैं
सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट में भर्ती किया गया और जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें इंदिरा गांधी जिला अस्पताल सिवनी रेफर किया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक बस पलटने का कारण रोड के गड्ढे और अधिक सवारी बताया गया हालांकि पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
जानकारी अनुसार बजरंग बस सर्विस बस क्रमांक एम पी 21 पी 0196 बरघाट से जेवनारा धारनाकलां, अतरी, छपारा, जनमखारी, धोबीसर्रा की ओर की जा रही थी। आसपास के गांवों के लोगों ने बताया कि रोड पर हुए गहरे गड्ढों की चपेट में बस अनियंत्रित होकर पलट गई है साथ ही बस में यात्रीभी क्षमता से अधिक यह भी हादसे का कारण है जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से जनता की मांग है कि चुनाव के पहले रोड़ सुधार कर दे तो अच्छा रहेगा
साथ ही
क्षेत्रीय जनता ने सिवनी आरटीओ एवं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर दौड़ रही बसों के परमिट फिटनेस बीमा की भी जांच करे ताकि वे गुनाह यात्रा करने वाले यात्रियी सुरक्षित यात्रा कर सके साथ ही बस संचालकों द्वारा यात्रियों से मनमाने तौर पर लिए जा रहे दुगने किराये पर लगाम लगाई जाऐ
साथ ही बस पर किराया सूची लागाई जाऐ और बसों में चलरही एजेंट की गुंडा गर्दी खत्म करने की मांग की गई है