ग्रामीण अंचलों में लोगो को बेहतर स्वस्थ्य सेवाए मुहिया कराए जाने को लेकर शासन द्वारा आरोग्य केंद्र खोले गए हैं, और साथ ही उसी भवन मैं अटैच एक रूम भी बनाकर दिया गया है । ताकि यहां पदस्थ सी एच ओ चौबीसों घण्टे मौजूद रहकर रहवासियों को बेहतर स्वस्थ्य सेवाए मुहिया करा सके ।
परंतु कटनी जिले की रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के निटर्रा आरोग्य केंद्र में कई दिनों से ताला लटका हुआ है । केंद्र का खुलासा तब हुआ जब दूर दराज से अपना इलाज करने पहुंचे मरीज ब्रजलाल ताला लटका देख मायूस होकर जाने लगे ।
ग्रामीणों का कहना है की यह केंद्र दीपावली के समय से नही खुआ ।
यहां रहने की तो दूर की बात है
यहां कोई आता तक नहीं । जिससे गर्ववती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण को लेकर भारी परेशानी हो रही है,और न ही मरीजों को कोई इलाज मिल पा रहा है ।
अब सवाल यह उठता है कि
जहा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गर्ववती महिलाओं एवम बच्चों को टीकाकरण और मरीजों को बेहतर स्वस्थ्य सेवाए मुहिया करा रही है तो वही निटर्रा आरोग्य केंद्र में कई दिनों ताला बंद कर यहां के कर्मचारी कोन सी ड्यूटी कर रहे है,,।यह एक सोचने वाली बात है । अब देखना यह की ऐसी सेवाए देने वाले कर्मचारियों पर संबंधित उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते है,,,
हरिशंकर बेन