प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ (सिवनी मालवा) जिले के सिवनी मालवा के टेल क्षेत्र के किसानों ने सिंचाई विभाग को पीले चावल देकर नहरों पर आने का न्योता दिया, सिंचाई विभाग ने विभिन्न नहरों की समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया और किसानों की सभी मांगों को मानते हुए ठोस कार्ययोजना बनाकर किसानों तक समय से पानी पहुंचाने का वादा किया।समाजसेवी समित पटेल ने बताया कि हमने समस्त किसानों की तरफ से कार्यपालन अधिकारी नहर विभाग को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें मांग की गई है सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाली भिलाडिया माइनर एव रायगढ़ माइनर पूर्ण गेज के हिसाब किया जाए ।चंदपुरा और चांदगगढ़ माइनर का गेज सेट लगाई जाए। भिलाड़िया माइनर मे बह रहे ओवर पानी को रोका जायें। भिलाड़िया माइनर के हेड से लेकर टेल तक निरीक्षण रजिस्टर बनाया जायें । कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियो की सूची बनाकर मोबाइल नंबर सहित हमे दी जायें एवं बिसोनी कला के किसानों को आज दिनांक तक पानी नही मिल रहा है, उन्हें तुरंत पानी दिया जावे और जिस शाखा में ओवर पानी चल रहा है। उसे कम किया जायें , अगर किसानों की यह मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में नहर विभाग के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदारी शासन, प्रशासन की होगी। इस अवसर पर टेल क्षेत्र के किसान साथी उपस्थित थे।