*सिवनी*- आज दिन- *रविवार*, दिनांक *06/11/2022* को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी सेमीनार एवं कबड्डी प्रतियोगिता मे शामिल हुए।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जल संसाधन विभाग सिवनी द्वारा बारापत्थर स्थित कार्यालय परिसर मे दोपहर 12:30 बजे से जल प्रबंधन और जल संरक्षण मे समाज की भूमिका और दायित्व विषय पर सेमीनार एवं व्याख्यान का आयोजन विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी की अध्यक्षता एवं केवलारी विधायक श्री राकेश पाल जी के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मे विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। स्वागत की बेला के पश्चात विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी द्वारा जल प्रबंधन व संरक्षण विषय पर अपने उदगार व्यक्त किये गये। तदुपरान्त उक्त विषय पर सुश्री अस्मिता पटेल जी उपयंत्री द्वारा प्राजेन्टेशन दिया गया। जिसे अतिथियों व उपस्थित जनों द्वारा सुना व देखा गया। इस गरिमामय अवसर पर *सर्वश्री* श्रीमती किरण भलावी जी, अध्यक्ष जनपद सिवनी, रामप्रकाश डहेरिया जी, अजय पांडे जी अध्यक्ष जन भागीदारी समिति पीजी कालेज, शाहिद खान जी जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, डा. नवल श्रीवास्तव जी उपाध्यक्ष, दामोदर शुक्ला जी, शिवम सिंह ठाकुर जी, अर्जुन सिंह ठाकुर जी, अनिल ठाकुर जी, अशोक डहेरिया जी अधीक्षण यंत्री, बेलवंशी जी ईई, धामगे जी, नाग जी, श्रीराम बघेल जी एसडीओ, गणेश वर्मा जी, रौशनी साहू जी उपयंत्री, श्री नायर जी उपयंत्री, स्मृति पटले जी, आर.के. सतनामी जी एसडीओ, मर्सकोले जी एसडीओ, रिषभ साहू जी, राजकुमार गभने जी एसडीओ, ए.ई. सिद्दीकी जी, मनीष शर्मा जी उपयंत्री व जलसंसाधन विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थति रही।इसके पश्चात विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत दोपहर 03:00 बजे से आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा हौसला बढाया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे जी ने श्री राय का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर पौधा भेंट किया। इस अवसर पर *सर्वश्री* संजय शर्मा जी, नारायण बिसेन जी, देवेन्द्र ठाकुर जी, रशीद कुरैशी जी, सचिन्द्र कृष्ण कुट्टी जी, ओम शिवे जी, निकेश पदमाकर जी, अब्दुल अहद खान जी, श्री चंद्रवंशी जी, प्रेम श्रीवास्तव जी, मो. जिब्राईल मंसूरी मीडिया प्रभारी सहित बडी संख्या मे खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।