सुरेंद्र प्रजापति टहरौली
टहरौली(झांसी) तहसील टहरौली के गुरसराय ब्लॉक गाता में सोशल ऑडिट की टीम द्वारा गांव के लोगों के बीच में बैठकर के लोगों से पंचायत में हुए कार्यों के बारे में जानकारी ली। रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोशल ऑडिट की टीम ने पंचायत मैं हुए कार्यों की सूची लेकर के श्रमिकों के सामने पड़कर के सुनाया और उन्होंने मौके पर जाकर के हुए कार्यों का निरीक्षण किया। बीआरपी चंद्रपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ सातवां वेस्टर चेक किए तथा कच्चे एवं पक्के कार्यों का भी निरीक्षण किया इस दौरान प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया सोशल ऑडिट वित्तीय वर्ष 2021 22 का ऑडिट किया गया वह मनरेगा के कार्यों एवं प्रधानमंत्री आवास का मौके पर जाकर के लाभार्थी से आमने-सामने मुखातिब हुए, इसके साथ ही मौके पर सभी कार्य सही पाए गए। बीआरपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि सोशल ऑडिट में पारदर्शिता होनी चाहिए, क्योंकि शासन की मंशा के अनुरूप मनरेगा से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके। ताकि श्रमिक अपने गांव से पलायन न कर पाएं, और गांव में ही पात्र व्यक्तियों को सही योजनाओं का सुचारू लाभ मिले, ग्राम प्रधान अवध बिहारी, तकनीकी सहायक अनिल कुमार तिवारी, ग्राम रोजगार सेवक मुकेश कुमार तिवारी, महिला मेट रानी देवी, एवं सोशल ऑडिट टीम सदस्य देवेंद्र कुमार, रामगोपाल, गिरजा राय, कुसुम, व मौके पर ग्राम के संभ्रांत नागरिक व श्रमिक, गुलजारी राजपूत, राजेंद्र सिंह पप्पन, कठूले कुशवाहा, हरिशंकर, अमित कुमार, बृजलाल कुशवाहा, ओम प्रकाश, प्रेम नारायण, सुकइं कुशवाहा, शांति देवी सहित करीब आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।