कटनी (2 नवंबर)- सामाजिक कार्यक्रमों का उद्देश्य संगठित होकर एकजुटता के साथ वरिष्ठजनों, युवाओं और बच्चों को साथ जोड़कर सामाजिक उत्थान एवं प्रगति के लिए निरंतर प्रयास करना है। ऐसे कार्यक्रमों से आपसी मेलजोल, विचार विमर्श और संवाद को बल मिलता है। कुछ इस आशय के विचार मंचासीन अतिथियों ने व्यक्त करते हुए असाटी वैश्य समाज एवं विकास समिति कटनी की कार्यकारणी के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए इस तरह के आयोजन विशेष अवसरों पर करते रहने हेतु अनुरोध किया। इसके पूर्व असाटी समाज के पदाधिकारियों द्वारा गरिमामय कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्नहरण विनायक श्री गणेश जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों और वक्ताओं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मुन्नी बाई असाटी सरपंच भगनवारा, अध्यक्ष गौरीशंकर असाटी, विशिष्ट अतिथि प्रवीण वैश्य, लल्लू लाल असाटी, श्रीमती गीता असाटी आदि ने असाटी समाज के विकास और प्रगति हेतु विविध प्रकार के सुझाव प्रदान करते हुए आयोजकों का हौसला बढ़ाते हुए संकल्प लिया कि समाज की उन्नति हेतु किए गए प्रयासों में हरदम एक कदम आगे चलकर सहयोगी रहेंगे। अर्जुन पैलेस में आयोजित दीपावली मिलन समारोह के भव्य कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विधाओं में प्रतिभा के धनी नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने रंगारंग
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों नृत्य, सोलो डांस, फैंसी ड्रेस और तात्कालिक भाषण टॉपिक पर स्पीच के द्वारा उपस्थित दर्शको और श्रोताओं को भाव विभोर कर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा असाटी वैश्य समाज विकास समिति की रूपरेखा, उद्देश्यों एवं गतिविधियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उनके द्वारा भविष्य में क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं और कार्यों से भी अवगत कराया गया। सामाजिक कार्यों में अग्रणी होकर सेवा कार्य कर विभिन्न क्षेत्रों में दायित्वों का निर्वहन करने वाले सर्व श्री राजाराम असाटी , घनश्याम दास , रामगोपाल, प्रेम नारायण, मोहनलाल, योगेंद्र कुमार असाटी, करोड़ी लाल ,अवसार लाल ,छेदीलाल, सुखचैन असाटी, सुभाष असाटी ,राजेश असाटी और सुनील असाटी मंचू जी का पदाधिकारियों ने शाल एवं श्रीफल से तिलक लगाकर सम्मान किया। तत्पश्चात रंग बिरंगी मनभावन प्रस्तुतियां देने वाले बाल कलाकारों को पुरस्कृत किया जाकर प्रमाण पत्र एवं उपहार वितरित किए एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शानदार सफल संचालन राजेंद्र असाटी ने किया। आयोजित मिलन समारोह में प्रकाश चंद्र असाटी, संतराम, सूरज असाटी, सुदामा असाटी, लक्ष्मीकांत, राजकुमार असाटी, अशोक असाटी शैलेंद्र असाटी, राजा, शैलेंद्र , कन्हैयालाल असाटी ,गुलशन और रवि असाटी आदि के साथ अन्य असाटी परिवारों के गणमान्य जन, महिलाएं, युवा और बच्चे मौजूद रहे।