महाविद्यालय में म.प्र. स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में दिनांक 01 नवम्बर 2022 को म.प्र. के 67वां स्थापना दिवस के उपलक्ष मंें कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों द्वारा मध्य प्रदेश गान का गायन के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि म.प्र. भारत का केन्द्र होने के साथ-साथ यह पर्यटन, कृषि, स्वच्छता एवं षिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हम सभी को मिलकर इसे और समृद्ध बनाने का संकल्प लेना चाहिए। एनसीसी अधिकारी डॉ. जी.आर. चौहान ने म.प्र. के गौरवमयी इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष मिश्रा ने म.प्र. के सांस्कृतिक महत्व को समझाया। मंच संचालन डॉ. आशीष जैन एवं आभार एनएसएस अधिकारी शिवलाल अहिरवार ने व्यक्त किया। इस दौरान डॉ. अलका पुष्पा निषा, डॉ. कलम सिंह डुडवे, डॉ. ओमना सेनानी, भगवत सिंह पटेल, धमेन्द्र अलावा, श्रीमती मनीषा शर्मा, जयपाल विष्वकर्मा, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. षिवेन्द्र पाठक, डॉ. महेन्द्र चौरसिया, डॉ. अनामिका पाठक, डॉ. मनीषा पाण्डे, डॉ. सारांश राजोरिया, डॉ. दिनेष चंद यादव, राजेष गिरवाल, श्रीमती ज्योति तिवारी, रानू सोनी, विनोद सोनी, प्रेमनारायण साहू, गगन खत्री, पंकज प्रजापति, अबरार खान, एनसीसी/एनएसएस कैडेट सहित अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।