कटनी शासन निर्देशानुसार म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर से 03 नवम्बर एवं 07 नवम्बर 2022 को आयोजित कार्यक्रमों में निगम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम की चैक लिस्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया है।
निगमायुक्त श्री धाकरे द्वारा निगम की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी कर्मचारियों को शाखा वार दायित्व प्रदान कर स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर 2022 को प्रातः 7 बजे जन अभियान परिषद से समन्वय स्थापित कर प्रभात फेरी के आयोजन में सहयोग एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु स.रा.अधि. जागेश्वर प्रसाद पाठक एवं अन्य अधीनस्थ कर्मचारियों को दायित्व प्रदान किए गए है।
1 नवंबर को बस स्टैंड ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनसेवा अभियान अंतर्गत स्वीकृति पत्र एवं अन्य लाभ वितरण से संबंधित कार्यवाही हेतु उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, प्र.कार्यपालन यंत्री के.पी.शर्मा, योजना प्रभारी रविशंकर पांडेय तथा सिटी मिशन मैनेजर यश रजक को दायित्व सौंपे गए है।
निगमायुक्त श्री धाकरे ने स्थापना दिवस के अवसर पर 01, 03 एवं 07 नवंबर 2022 को आयोजित कार्यक्रमों की मंचीय व्यवस्था, व्यापक प्रचार प्रसार, बैठक व्यवस्था, दीप प्रज्जवलन व्यवस्था, पहुंच मार्गो की सफाई एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव, पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, स्टॉल लगाकर शुद्ध पेयजल व्यवस्था, वाहन पार्किंग एवं पहुंच मार्गो अस्थाई अतिक्रमण हटाने, माननीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों हितग्राहियों इत्यादि को आमंत्रित करने सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूर्ण हेतु निर्देशित किया गया है।
म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में 03 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान शामियाना, माईक, बैठक व्यवस्था, फूल माला, दीप प्रज्ज्वलन हेतु आवश्यक सामग्री, बैनर, फ्लेक्स, रंगोली सामग्री, रंगोली केन्द्रित गतिविधियों को संचालित करने, फायर ब्रिगेड वाहन मय स्टाफ के उपलब्ध कराने, नगरीय सीमान्तर्गत ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरुषों की प्रतिमाओं, प्रमुख बाजार स्थलों की साफ सफाई सहित समाज के किसी भी क्षेत्र में विशेष, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने हेतु सूची तैयार कर आमंत्रित करने का दायित्व विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को सौंपा जाकर निर्धारित समय पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।