रिपोर्टर रामसिंह
पन्ना जिले के पवई विधानसभा अंतर्गत शाहनगर से शासकीय दावों की पोल खोलता एवं इंसानियत को शर्मसार करता एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हर किसी को झकझोर कर रख देगा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर का जननी 108 एम्बुलेन्स वाहन बीते कई दिनो से खराब पडा हुआ है, जिसके चलते बीती शाम शाहनगर थाना अंतर्गत ताला बंजारी ग्राम में सड़क पर ही प्रसव हो गया, दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला रेशमा सिह गौड पति शिवबहार सिंह गौड़ उम्र 24 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर मामले की सूचना आशा कार्यकर्ता सुकरती बाई द्वारा दोपहर करीबन 4 बजे 108 एंबुलेंस को दी गई थी,
लेकिन जननी वाहन के टायर खराब होने और अन्य वाहन के व्यस्त होने के चलते शाम साढ़े 6 बजे 108 ऐम्बुलेंस ताला बंजारी ग्राम पहुंची, प्रसव पीड़ित महिला और उनके परिजनो को लेकर चले ही थे की कुछ दूरी पर 108 ऐम्बुलेंस का डीजल खत्म हो गया, और देखते ही देखते सुनसान सड़क पर टार्च की रोशनी में महिला का प्रसव हो गया, जिसके चलते जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाये अब कटघरेे पर आ गई है, जिला प्रभारीयो की लापरवाही के चलते एक तो हितग्राहीयो को समय पर ऐम्बुलेंस नही मिल पा रही है और अगर मिल भी रही है तो बीच सड़क पर एम्बुलेन्स का डीजल खत्म हो जाता है
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट