मध्य प्रदेश के इतिहास में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए किये जाने वाला सबसे बड़ा कदम साबित होगा सीएम राइस विद्यालय, हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड के ग्राम करताना में 30.95 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी पीआईयू हरदा के द्वारा निर्माण कराया जाएगा जिस का मास्टर प्लान बनकर तैयार है । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करताना के स्कूल प्रांगण में सीएम लाइव विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट कृषि मंत्री कमल पटेल स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सांसद विधायक सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भूमि पूजन कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होकर सीएम राइज विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक, बच्चे व उनके अभिभावको के साथ ग्राम पंचायत करताना की सरपंच श्रीमती मनुबाई मंगल सिंह राजपूत के द्वारा भूमि पूजन किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आमंत्रण पत्र में दर्ज अतिथियों में से मात्र ग्राम सरपंच की उपस्थिति में संपूर्ण भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।