प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/(इटारसी) आज स्थानीय ईश्वर रेस्टोरेंट में नर्मदापुरम भारत जोड़ो यात्रा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें भारत जोड़ो यात्रा जिला समन्वयक महेंद्र शर्मा की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई । जिसमें जिले के सभी ब्लॉक/नगर काँग्रेस अध्यक्ष गण, भारत जोड़ो यात्रा के सभी विधानसभा , ब्लॉक समन्वयक को आमंत्रित किया गया। बैठक में राहुल गाँधी जी की भारत जोड़ो पदयात्रा का मध्यप्रदेश में आगमन , जिले में सभी ब्लाकों में वार्ड व पंचायत स्तर पर उपयात्रा निकालने व राहुल गांधी की मुख्य यात्रा में शामिल होने वाली उपयात्रा के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें सभी यात्रा समन्वयक व ब्लॉक/नगर अध्यक्ष ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। नर्मदापुरम जिले में मुख्य पदयात्रा जो कि नरसिंहपुर से नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी माल्हन वाड़ा से प्रारंभ होकर पिपरिया, सोहागपुर, बाबई, नर्मदापुरम होते हुए बुधनी जिला सीहोर में प्रवेश करेगी।
इस यात्रा की रूपरेखा व रूट, व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा की गई।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी प्रवक्ता व नर्मदापुरम कांग्रेस जिला मीडिया विभाग प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय, जिला किसान काँग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संभागीय प्रवक्ता अशोक जैन, जिला काँग्रेस सेवादल अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी, ब्लॉक/नगर कांग्रेस अध्यक्ष गण पंकज राठौर, राकेश शर्मा, मुकेश मालवीय, गजेंद्र चौधरी, हेमू कश्यप, माधवसिंह रघुवंशी, देवेंद्र पटेल भारत जोड़ो यात्रा विधानसभा समन्वयक संतोष मालवीय, कुंजीलाल पटेल, मुकेश रघुवंशी ब्लॉक समन्वयक स्वदेश शर्मा, राजेंद्रसिंह तोमर, भुपेश थापक, अजय पटेल, कुलदीप मिश्रा, रमेश पटेल, प्रदीप पलिया, सुधीरसिंह ठाकुर, दौलतराम पटेल, साकेत सोनी, बबलेश पटेल, विकाससिंह उपस्थित थे।