गढ़ाकोटा (उमेश तिवारी) सागर जिले के तहसील गढ़ाकोटा के वार्ड नंबर 22 रानी अवंती बाई लोधी में आज परंपरा अनुसार मोनिया नित्य गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी वार्ड के सभी वार्ड वासियों ने गोवर्धन पूजा की एवं दिवाली गाकर मोनिया नित्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छोटे छोटे युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दिन ठाटिया बाबा जी की पूजा होती है मोनियो का नित्य होता है और पूजा के बाद में सभी मोनिया 12 गांव के लिए निकलते हैं और इस परंपरा में यह सभी मोनिया मोन साधते हैं 12 गांव तक यह मुंह नहीं बोलते हैं इसमें छोटे-छोटे युवाओं ने भी आज रानी अवंती बाई वार्ड खानपुरा के लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें एक गाय के बछड़ा के नीचे से निकल कर 12 गांव के लिए निकले राहुल विश्वकर्मा ने बताया की यह परंपरा हर दीपावली को चली आ रही है कई पीढ़ियों से इस कार्यक्रम का आयोजन होता है इसी परंपरा को हमारे सभी नगर वार्ड वासी बड़ी धूमधाम के साथ पटाखे आतिशबाजी कर कर मनाते आ रहे हैं जो यह कार्यक्रम होता है यह 12 साल का कार्यक्रम रहता है एक व्यक्ति 12 साल तक 12 गांव की परिक्रमा करता है उसके बाद में यह सभी व्यक्ति गोवर्धन परिक्रमा करके इस कार्यक्रम का समापन करता है इस कार्यक्रम में सभी वार्ड के वासी एवं काफी संख्या में महिलाएं बच्चे मौजूद रहे