प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ ग्वाल समाज द्वारा ग्वालटोली काली मंदिर पर गोवर्धन पूजन की गई। समाज के वरिष्ठ एवं मुखिया रामभरोस महाते ने बताया भगवान श्री कृष्ण जी ने ब्रजवासियों की रक्षा के लिए अपनी दिव्य शक्तियों से ग्वाल वंश की रक्षा के लिए अपनी छोटी उंगली गोवर्धन पर्वत को उठाकर देवराज इंद्र के कोप से बचाया था। जब से आज तक ग्वाल वंश यादव समाज एवं ग्वालटोली में गोवर्धन की पूजा की जाती है एवम 56 प्रकार के भोग लगाए जाते हैं। साथ ही समाज के रामभरोस महाते, धन्ना दीवा, सुनील यादव, कपिल यादव मीडिया प्रभारी सहित समाज के लोग मौजूद रहे।