प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / भा.म.सं. से संबध्द न.पा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश अत्रे के नेतृत्व मे आज अति आवश्यक विषेश बैठक मजदूर संघ के प्रमुख पदाधिकारियों के तत्वावधान रखी गई। प्रशासन काल की समयावधि लगभग पिछले ढाई वर्षो से दिनांक- 15/01/2020 में लिखित समझौता होने के बाद से कर्मचारियों को मासिक वेतनो का भुगतान तो समय पर किया जा रहा है परंतु सांतवे वेतनमान की अंतरराशि, समयमान वेतनमान व अन्य सभी देयक राशि के भुगतान लंबित है। क्योंकि तत्कालीन नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष कर्मचारी विरोधी नीति के तहत भुगतान के संबंध में लिख गये थे, कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए देयक भुगतान नहीं किये जा सकते कर्मचारी विरोधी निर्णय को नवीन गठित परिषद की पहली बैठक में सिरे से प्रथम द्रष्टया खारिज कर दिया गया है। क्योंकि लिखित समझौते के बाबजूद नगरपालिका प्रशासन ने भी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति सुधार को कर्मचारियों के सभी देयको के भुगतान विगत ढाई वर्षो से नहीं किये गये हैं। नगरपालिका का प्रशासन काल इस मामले में पूरी तरह से असक्छम रहा हैं प्रशासन की इस नाति से कर्मचारी गण बहुत दुखी, पीड़ित और परेशान रहे है। मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष वर्मा ने आगे बताया कि पिछले ढाई वर्षो से समयमान वेतनमान, सांतवे वेतनमान की अंतरराशि, साप्ताहिक अवकाश जो जल प्रदाय विभाग में पिछले बीस वर्षो से शासन आदेश श्रम नियम कानून के परिपालन में दिये जा रहे थे जो कि वर्तमान में बंद है को लेकर लगातार मजदूर संघ प्रयासरत था, है विगत दिनो परिषद की पहली बैठक में कर्मचारियों के हित में सभी विषय सर्व सम्मति से पारित हो गये हैं । बस जल प्रदाय विभाग के कर्मचारियों की जो साप्ताहिक अवकाश की सुविधाएं बंद है उन्हें समय समय पर मजदूर संघ से किये गये समझौते, नियम व शासन आदेश के पालन में पुनः लागू करवाना है। पार्षदगणों के द्वारा कर्मचारियों के हित में सांतवे वेतनमान की अंतरराशि, समयमान वेतनमान, कर्मचारी सहायक राजस्व निरीक्षक ओपी रावत की निलंबन बहाली के जो विषय पास किये गये हैं। परिषद की कर्मचारियों के प्रति सहयोग पूर्ण नीति को लेकर निकट भविष्य में मजदूर संघ नगरपालिका परिषद के पार्षदगणों का निकट भविष्य में स्वागत सम्मान के कार्यक्रम का आयोजन करेगा। मजदूर संघ की इस बैठक में सदस्यगण परशुराम सूर्यवंशी, मनोहर सराठे, ओपी रावत, सुनील अवस्थी, शैलेन्दर साहू, मूरतीसिंह राजपूत, दाताराम सगर,मुकेश कदम, राधेश्याम यादव, दुर्गेश सोनिया, दिलाबर बेग इत्यादि ने बैठक में लिए गये निर्णय के पक्ष में अपनी सहमति दी है व सभी पार्षदगणों से अपेक्षा कि है की आगे भी पीआईसी, परिषद की होने वाली बैठकों में मांगो को लेकर परिषद से ऐसे ही हमेशा कर्मचारियों के हित में सहयोग मिलता रहेगा। परिषद की पहली बैठक में मांगो के निराकरण में प्रस्ताव पारित किये गये हैं। उसको लेकर मजदूर संघ ने पुनः सभी का आभार व्यक्त करते हुये कोटि कोटि धन्यवाद दिया है।