मध्यप्रदेश में एक खनिज अधिकारी के द्वारा खनिज से जुड़े हुए कुछ काम को लेकर एक महिला से 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। महिला ने जब रुपए लेकर अधिकारी के पास पहुंची तो अधिकारी ने कहा कि वह चाहे तो यह रिश्वत मुझे न दे इसके बदले वह उसके साथ 2 दिन रात गुजार ले। महिला की शिकायत पर पुलिस ने खनिज अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
महिला के द्वारा रतलाम थाने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई गई। महिला के बयान के आधार पर रतलाम पुलिस ने सहायक खनिज अधिकारी संजय लुणावत के विरुद्ध महिला से छेड़छाड़ और बदसलूकी करने का मामला पंजीबद्ध किया गया है और पूरी जांच के बाद पुलिस ने बीते मंगलवार को चालान पेश किया। इस दौरान आरोपी लुणावत ने भी न्यायालय में अपनी जमानत अर्जी दायर की थी जिसे न्यायालय ने खारिज करते हुए आरोपी लुणावत को जेल भेज दिया है।
व्यूरो रतलाम कपिल