बनवासी दिव्य श्रीराम कथा समाप्त होने के पश्चात पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष संजय नगायच जी ने किया श्री राम कथा की सेवा में रात दिन निष्ठा से लगे सैकड़ों कार्यकर्ताओं, धर्मप्रेमियों, जनप्रतिनिधियों , के साथ जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायत विभाग, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग का किया आभार व्यक्त। कहा सभी के सार्थक प्रयास से 4 दिवशीय राम कथा हुई सफल। यह कथा वनवासी जनजाति समाज के जीवन में सार्थकता प्रदान करेगी उनको एक दिशा देकर उनकी दशा बदलने में कारगर सिद्ध होगी ऐसा विश्वास है
पूज्य बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी महराज को बारंबार प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है
जनजाति आदिवासी समाज को धर्म एवं आराध्य भगवान श्रीं राम के प्रति श्रद्धा जाग्रत हुई है
जिसके कारण यहाँ पर सक्रीय सनातन धर्म विरोधी समाज तोड़ने वाले संगठन जो लगातार भोले भाले लोगो को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करावा रहे थे कोई भी परिवार अपना सनातन धर्म नहीं छोड़ेगा।
शबरी माता के मंदिर निर्माण होने से यह काल्दा क्षेत्र के लोगो को सदैव प्रेरणा देता रहेग।
संजय नगायच पूर्व अध्यक्ष
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट