कटनी(16 अक्टूबर)- शासकीय महाविद्यालय बरही मे आजादी के अमृत महोत्सव के अतंर्गत प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में रा. से. यो. के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत महाविद्यालय के आस पास एवं पंचमुखी कॉलोनी में श्रमदान कर कॉलोनी में फैले हुये लगभग 30 से 40 किलो पॉलिथीन अपशिष्ट को इकट्ठा कर निस्तारण किया, साथ ही नारों एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी के माध्यम से लोगों को अपने अपने घरों के पास साफ सफाई रखने के साथ पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया एवं भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के “स्वच्छ भारत” के सपने, वर्तमान प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे
स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग देकर उसे सफल बनाने की अपील की क्योंकि जब भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता देगें तभी भारत के विकाश का रथ तेजी से आगे बढ़ेगा, कार्यक्रम में इकाई 2 व 3 कार्यक्रम अधिकारी सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. आर. जी. सिंह, श्रीमती सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. के. के. निगम, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ. मंजुलता साहू, डॉ. शिवानी बर्मन, श्रीमति अनीता सिंह, श्री मनीष मिश्रा, श्री पुष्पेंद्र तिवारी, श्रीमति रूपा शर्मा, श्री मनोज चौधरी तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रासेयो स्वयंसेवक पूजा, सपना, ईशा, दीपांजलि, लक्ष्मी, शिवम, धर्मेंद्र, शिवलाल, विनय, राधा, मंदाकिनी, रश्मी, द्रोपती, पुष्पा, महिमा, रूक्मणी, नीलम, उपासना, विक्रम, सर्वेश, आशीष, शुभम, जितेन्द्र, अनुज, प्रदीप, ललन, अतुल, अशोक, भारती, संतोष, पूजा, संगीता, सपना, सुलेखा, दीप्ति, पूर्णिमा आदि उपस्थित रहे।