प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(सिवनी मालवा) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शैक्षणिक संस्थाओं में बीएलओ के माध्यम से नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शासकीय अशासकीय महाविद्यालयो हायर सेकेंडरी स्कूलों एवं आईटीआई में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है दरअसल राज्य में नए मतदाता अर्थात 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं का प्रतिशत जनसंख्या का 2.60 होना चाहिए लेकिन यह मात्र 1.20 प्रतिशत है उपरोक्त अंतर को दूर करने के लिए नवीन मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रत्येक शिक्षण संस्थान में बीएलओ सुपरवाइजर के माध्यम से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा में 15 टीम बनाई गई है । उसके साथ ही ऐसे पात्र छात्र जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है का नाम वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से दर्ज करने के लिए 10 से 20 अक्टूबर तक सभी महाविद्यालयों हायर सेकेंडरी स्कूल में विशेष अभियान चलाकर यह कार्य पूर्ण करना भी शामिल है। शिक्षण संस्थान में मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर लगाने मतदाता साक्षरता क्लब गठित करना सुनिश्चित किए जाने प्रत्येक महाविद्यालय में कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति कर उनके लिए प्रशिक्षण आयोजित किए जाने एक शिक्षक को निर्वाचन का नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं निर्वाचन मीडिया प्रभारी राम मोहन रघुवंशी ने बताया कि विधानसभा सिवनी मालवा में शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा, शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा, शासकीय नेहरू स्मृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानापुरा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावडिया भाऊ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवाडा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरन खेड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालापाट, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोलरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिसरोद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरी खुर्द, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवनी मालवा तथा पथरोटा को केंद्र बनाया गया है।