प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 410 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 10 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार अवैध शराब परिवहन करते हुए दो मोटरसाइकिल जप्त की, शराब एवं वाहनों की अनुमति कीमत ₹103000 है।
नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेश अनुसार कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में दिनाक 05/010/2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर शहर में सघन गश्त एवं संदिग्ध स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई। आबकारी दल द्वारा गश्त के दौरान हरदा बाईपास पर 2 पेटी देसी शराब के साथ एक दो पहिया वाहन को जप्त किया एवं 10 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया। दिनांक 6/10/ 2022 पर ग्राम सांगा खेड़ा खुर्द सेमरी रोड थाना माखननगर पर आबकारी बल द्वारा नाकेबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान आरोपी दीनदयाल अहिरवार पिता विश्राम अहिरवार उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सांगा खेड़ा खुर्द से पल्सर मोटरसाइकिल द्वारा परिवहन करते हुए दो थैलों में कुल 310 पावर देसी मदिरा प्लेन अर्थात 55.8 लीटर देसी मदिरा प्लेन शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) एवं 47 1 क के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज दिनांक 07/10/ 22 को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। इसके साथ जप्त मोटरसाइकिल को कलेक्टर न्यायालय में राजसात हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है । जप्त मदिरा एवं मोटरसाइकिल की कुल अनुमानित कीमत लगभग 1,03,000 रूपये आंकी गई है ।कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी , सुयश फौजदार आरक्षक विकास लोखंडे , धर्मेंद्र बारंगे एवं नर्मदा प्रसाद मेहरा का महत्वपूर्ण योगदान था। आबकारी अधिकारी श्री सागर ने बताया कि अवैध मदिरा परिवहन, निर्माण एवं संग्रहण के खिलाफ जिला नर्मदापुरम में आबकारी टीम के द्वारा मुखबिरों से सूचनाएं एकत्रित कर विभिन्न जगहों में अवैध मदिरा के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं आगे भी कार्यवाही की जायेगी।