रीठी हरिशंकर बेन
कटनी जिले की रीठी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम वसुधा मैं बनी बिल्डिंग का आखिर मैं खुलासा हो ही गया । और आज 6अक्तूबर को प्रशासनिक अधिकारी एव जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग का बहोरीबंद रीठी क्षेत्रीय विधायक प्रणय पांडे ने फीता काटकर आरोग्य केंद्र का शुभारंभ किया । वर्षो से बंद पड़ी
अस्पताल का उद्घाटन होने की खुशी में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं , पुरुष तथा बच्चे पहुंचे ।
हम आपको बताना चाहेंगे कि लगभग पांच हजार की आबादी में आने वाले ग्राम वसुधा मैं आज से लगभग दस वर्ष पूर्व गाव के तत्कालीन सरपंच जगत सिंह द्वारा अस्पताल बनाए जाने के नाम पर भूमि दान मैं दी गई थी ।और बिल्डिंग बनकर भी तैयार हो चुकी थी,बस देरी थी तो इसके शुरू होने की । ताकि क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिल सके । परंतु कई प्रयासों के बाद भी वर्षो गुजर गए और इसका लोकार्पण न हो सका ।
धीरे धीरे गांव वालो की जागरूकता और नवनिर्वाचित सरपंच अयूब खान ने इसकी जंग छेड़ी । और एमपी न्यूज़ कास्ट ने भी इस खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया । जिसका असर कुछ ही दिनों मै देखने को मिला । और सभी के प्रयासों के बाद आज स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मैं विधायक ने इसका लोकार्पण किया।
वही लोगो का कहना है अब यहां के क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए अब रीठी नही भटकना पड़ेगा यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है की अब क्षेत्र के लोगो का हमारे गांव में ही इलाज हो सकेगा ।हरिशंकर बेन