प्राप्त जानकारी के अनुसार NH39 पर ग्राम जावन व मुंडारा मैं रात्रि को तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने हाईवे पर गोवंशो को टक्कर मार दी जिसमें चार गोवंश जावन सकरार थाना क्षेत्र में व दो गोवंश ग्राम मुंडारा निवाड़ी थाना क्षेत्र में मृत पाए गये व अन्य धायल है जानकारी मिलने पर कामधेनु गौशाला सकरार के गौ भक्त व गौ रक्षा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रिंस जैन सकरार ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जावेद खान की उपस्थिति में घायल गोवंशो का उपचार कराया व घायलों को कामधेनु गौशाला सकरार भेजा प्रिंस जैन ने बातचीत के दौरान बताया कि कई बार इस विषय पर NHI के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं पर कोई सुनने वाला नहीं है क्योंकि एनएचआई को आम जनता द्वारा रोड शुल्क के रुप में टोल टैक्स दिया जाता है इस रोड शुल्क के आधार पर एनएचआई की जिम्मेदारी बनती है कि वह यातायात को सुगम बनाने के लिए कोई व्यवस्था करें जिससे कि गोवंशो के अंधाधुंध एक्सीडेंट को रोका जा सके और सरकार द्वारा भी गोवंशो के संरक्षण व संवर्धन के लिए कई कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं पर इस प्रकार अधिकारियों की मनमानी से सीधा पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन होता है उन्होंने भारी जनता के बीच एनएचआई को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस पर जल्दी से जल्दी संज्ञान नहीं लिया गया तो संबंधित अधिकारियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत f.i.r. कराते हुऐ आमरण अनशन पर बैठेंगे किसी बेजुबान गौमाता गोवंशो की इस प्रकार से हो रही हत्याओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मौके पर भारी संख्या में ग्राम जावन में भीड़ एकत्रित रही ।
मऊरानीपुर से महेन्द्र सिंह की रिपोर्ट