आराधना व देवी उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि मैं कटनी जिले के रीठी नगर में बड़े ही भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं पंडालों में विराजमान मातारानी के दरबार भी किसी राजमहल या भव्य मंदिर से कम नजर नहीं आ रहे हैं। आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से जगमगा रहे दुर्गा पंडाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। नगर में गोल बाजार,गल्ला मंडी,खेरमाई ,रेलवे स्टेशन,चौधरी मोहल्ला,आजाद चोक,बस स्टैंड,शिवनगर, न्यूकालोनी,सिघैया टोला, पोस्ट ऑफिस तिराहा, आदि करीब एक दर्जन स्थानों पर मातारानी की भव्य प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। वहीं गोल बाजार प्रांगण में प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला का सुंदर मंचन किया जा रहा है,जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।
खेर माता मंदिर, बड़े दिवाले ,छोटे दिवाले,दुर्गा मंदिर में सुबह की भोर से ही महिलाये, पुरूष व बच्चे माता को जल अर्पण, पूजा- अर्चना कर भक्त माथा टेक एवम महिलाए,पुरुष अपनी मनोकामना को लेकर श्रद्धा भाव से मातारानी के दरबार तक देवी भाक्ते गाती हुई दंड भरती नजर आई ।
नगर में इस बार जगह-जगह दुर्गा उत्सव समितियों में एक से बढ़कर एक डेकोरेशन करने की भी होड़ मची हुई है। सभी समितियों के सदस्य डेकोरेशन कर मातारानी के दरबार को सजाने में जुटे हुए हैं।
देखा गया कि कल अष्टमी को मैं रीठी के बस स्टैंड परिसर में स्थापित नगर सेठानी मां जगदम्बा के दरबार में रात्रि के समय गरबा महोत्सव की धूम मची रही । यहां बच्चियों सहित महिलाएं भी गरबा महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर भाव विभोर हो रही थी
रीठी हरिशंकर बेन