सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को रविवार 2 अक्टूबर को एक वर्ष पूर्ण हो गए।सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये से आहत समिति ने नवरात्रों के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की मृत आत्मा को जाग्रत करने एक सद्बुद्धि यज्ञ किया।वैदिक मंत्रों के साथ हवन करते हुए समिति ने माता जगदंबा से विनती की कि मुख्यमंत्री और स्थानीय जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अपनी मातृभूमि-कर्मभूमि के हक के आगे आए और सिहोरा शीघ्र जिला बने।
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के आह्वान पर हुए यज्ञ में अनेक सिहोरावासियों ने आहुतियां दी।महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय करौंदी के आचार्य कमलेश मिश्रा ने यह यज्ञ सम्पन्न कराया।आचार्य ने दावा किया कि ईश्वर को हृदय से आहुतियाँ समर्पित की गई है।निश्चित ही सिहोरा के जिले बनने में आ रही बढ़ाए अब दूर होंगी।
समिति ने एक बार पुनः संकल्प दोहराया कि जब तक सिहोरा जिला नही बन जाता ये मुहिम जारी रखी जाएगी।सिहोरावासियों के कम सहभागिता पर समिति ने कहा कि अब सत्ता का समर्थन सत्ता के भय का रूप ले रहा है पर एक दिन ऐसा आएगा कि मातृभूमि का प्रेम इन बंधनो को तोड़ेगा।
इस आयोजन में समिति के राजभान मिश्रा,विकास दुबे,जगदीश प्यासी,अनिल जैन, राकेश पाठक,कृष्ण कुमार कुररिया, मानस तिवारी,अमित बक्शी,सुशील जैन,रामलाल साहू,नीरज गौतम,नत्थू पटेल,सुखदेव कौरव,गुड्डू कटैहा, सचिन पांडे,प्रमोद पाठक,प्रशांत बाजपेई सहित अनेक सिहोरावासी मौजूद रहे।