हादसे की वजह उनकी मानसिक परेशानी और अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने को बताया
– कल देर रात भी जिले भर के पटवारी मेडिकल कॉलेज में हुए थे एकत्रित
– मृतक के परिजनों ने भी तहसीलदार द्वारा फोन पर लगातार प्रताड़ित करने का लगाया था आरोप
– आज मेडिकल कॉलेज में पीएम के दौरान जिले भर के पटवारियों ने दिया धरना
– नटेरन तहसीलदार सत्यनारायण सोनी पर कार्यवाही और एफआईआर की मांग
– आपराधिक प्रकरण दर्ज ना होने की सूरत में तब तक पूरे जिले में किसी भी पटवारी द्वारा कार्य न करने की दी चेतावनी
– मेडिकल कॉलेज में ही एसडीएम और कलेक्टर ने पहुंचकर सुनी सबकी बात
– एसडीएम ने कहा मामले की जांच की जाएगी तथ्यों के आधार पर जांच के बाद दोषी पाए जाने पर तहसीलदार पर होगी कार्यवाही
– तहसीलदार द्वारा फोन पर की जा रही अभद्रता के ऑडियो हो रहे वायरल नटेरन तहसील में पदस्थ किलेअंदर निवासी पटवारी अंकित वधावन जो तहसील पटवारी संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं… कि कल शाम विदिशा आते समय सड़क हादसे में मौत हो गई थी…. घटना की जानकारी लगते ही जिले भर के पटवारी मेडिकल कॉलेज में एकत्रित हो गए…. देर रात तक वहीं जमे रहे…. सभी ने एक राय होकर तहसीलदार सत्यनारायण सोनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की….. वहीं आज मेडिकल कॉलेज में पीएम के दौरान जिले के अन्य जगहों से सभी पटवारी वहां एकत्रित हो गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया …..पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज बघेल ने बताया कि सभी ने एक राय होकर तहसीलदार सत्यनारायण सोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है…. उन्हें वहां से हटाने और उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग इसमें शामिल है…. उन्होंने यह घोषणा भी की कि जब तक उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती, उन पर एफआईआर नहीं होती तब तक जिले का कोई भी पटवारी अपना कार्य नहीं करेगा… इस पूरे मामले को लेकर मौके पर पहुंचे विदिशा एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने कहा कि वे लिखित रूप से यदि शिकायत करते हैं… सभी तथ्यों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी…. यदि तहसीलदार इसमें दोषी पाए गए हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी… पटवारियों के धरना प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे उन्होंने भी पटवारियों से और पीड़ित परिवार से बात की थी
विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी