उमरियापान:- शारदेय नवरात्र की छटवीं तिथि पर शनिवार को उमरियापान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। जगह-जगह पथ संचलन में शामिल स्वयं सेवकों पर सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जिधर से स्वयंसेवक निकलते भारत माता की जय और वंदेमातरम के जयकारों से वातावरण गूंज उठता। भारतमाता और गुरुजी की तस्वीर पर माल्यार्पण व भगवा ध्वज को नमन कर पथ संचलन का शुभारंभ सरस्वती विद्यालय से शुरू हुआ। जो बड़ी माई मंदिर, झंडा चौक, अथैया मन्दिर, कटरा बाजार, अँधेली बाग, न्यू बस स्टैंड सहित प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः सरस्वती विद्यालय पहुँचकर सम्पन्न हुआ।पथ संचलन में सबसे आगे दो गणवेश धारी स्वयंसेवक भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे, उनके पीछे पंक्ति वार अनुशासित तरीके से कदम ताल मिलाते हुए स्वयंसेवक चलते रहे।पथ संचलन में स्वयंसेवक भारत माता की जय व वंदेमातरम के जयकारे लगाते हुए गुजरे। पथ संचलन में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में नजर आए और समरसता का संदेश दिया।
शस्त्र पूजन के बाद वर्तमान चुनौती पर विस्तार से स्वयंसेवकों को बताया गया।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी