मानव दुर्व्यापार एवम महिला अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे जनचेतना जागरूकता अभियान के तहत जन साहस कम्यूनिटी इंगेजमेंट के डिस्ट्रिक्ट फेमली कोर्ट काउंसलर
मुकेश कुमार द्विवेदी कटनी द्वारा आज 1अक्टूबर को राजीवगांधी कॉलेज के छात्रों को पी एच डी गुरु डॉक्टर सुरेंद्र राजपूत,एवम स्टाप की उपस्थिति मैं बच्चों को शार्ट फिल्म के माध्यम से बच्चों के साथ होने वाले मानव दुर्व्यापार,महिल अपराधों के संबंध में महत्पूर्ण जानकारी देकर, उन्हें वर्तमान साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया ।
साथ ही मानव दुर्व्यपार के अपराधों एवं महिलाओं एवं बच्चों के अपहरण आदि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी एवम उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम तथा उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए,माइग्रेंट्स रेसेलिएन्स कोलैबोरेटिव, जन साहस और सहयोगी संस्थाओं द्वारा मजदूर हेल्पलाइन 24 घंटे चलने वाली निःशुल्क आपातकालीन फोन सेवा 18002000211 उपलब्ध करवाई गयी है। इससे विवाद या आपदा के समय सहायता अथवा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकरी प्राप्त कर सकेगे ।
वही बताया कि मानव दुर्व्यापार करने वाले अपराधियों के सबसें साफ्ट टारगेट्स छोटे बच्चें एवं लड़किया होती है, इनको वे आसानी से बहला फुसलाकर व विभिन्न तरीकों से आसानी से शिकार बना लेते है, इसलिये हम बच्चों को सतर्क रहने की जरूरत है।
रीठी हरिशंकर बेन