हरदा – टिमरनी उत्तराखंड में मंत्रा रिसोर्ट में हत्या पीड़ित 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजेश योगी नाथ महाराज ने बताया कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था हर तरह से विफल हो चुकी है प्रदेश में भाजपा नेताओं के संरक्षण में कानून की बजाय अपराधियों को का राज कायम है इसका जीता जागता उदाहरण मंत्रा रिसोर्ट में हुई 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की बेरहमी से की गई हत्या है पहले तो भाजपा नेता एवं रिसोर्ट के मालिक पुलकित एवं मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकिता को बचने का प्रयास किया लेकिन आखिर में यह खुलासा हो ही गया कि बीजेपी नेता विनोद आर्य के पुत्र इस हत्या में शामिल थे एवं अपने रिसोर्ट में अनैतिक व अवैध कार्यों को संचालित करते थे युवा कांग्रेस द्वारा हत्या की पीड़िता अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि देते हुए हत्या के अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर सजा देने व हत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने हत्या में सम्मिलित साक्ष्यों को छिपाने वाले एवं सहयोगी का नाम उजागर करने की मांग राष्ट्रपति महोदय से की गई श्रद्धांजलि के समय जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जयसवाल महिला कांग्रेस की रीतू सोलंकी युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनुराग सिंह तोमर अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष अनीशा शाह किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव इसराइल खान विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित पाटिल उपाध्यक्ष अतुल टॉक राजेश नागरे राकेश काशी श्रीकर गजरे संजय पवार ललित निकुंभ उपदेश जैन अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष अनीश शाह किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव इसराइल खान विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित पाटिल उपाध्यक्ष अतुल टॉक राजेश नागरे राकेश काशी श्रीकर गजरे संजय पवार ललित निकुंभ उपदेश जैन सीट कवर वाले भैया रिंकू अवस्थी सोलंकी युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनुराग सिंह तोमर अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष अनीशा शाह युसूफ गोरी किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव इसराइ विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित पाटिल उपाध्यक्ष अतुल टॉक राजेश नागरे राकेश काशी श्रीकर गजरे संजय पवार ललित निकुंभ उपदेश जैन सीट कवर वाले भैया रिंकू अवस्थी
*संवाददाता अमित बिल्ले जिला हरदा मध्य प्रदेश*