जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के द्वारा शिविर के आयोजन में इंदौर शहर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की टीम के साथ, हरदा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त दल के द्वारा विकासखंड टिमरनी के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 1400 से व्यक्तियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 130 लोगों के विकलांगता प्रमाण पत्र भी बनाए गए, वहीं कई विकलांगों को ट्राई साइकिल भी निशुल्क प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 40 लोगों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान भी किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के प्रधान मुख्य न्यायाधीश श्री पीसी गुप्ता एवं प्रथम मुख्य न्यायाधीश श्री अंकिता शाही के साथ हरदा जिला प्रशासन से कलेक्टर ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल,वनमंडल अधिकारी अंकित पांडे, स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ एचपी सिंह सहित जिला प्रशासन हरदा के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर , के साथ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शासन की अनेक योजनाओं के माध्यम से शासन की सभी योजनाएं हर व्यक्ति को मिल सके जिसके लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। निशुल्क स्वास्थ शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। इस कार्यक्रम में रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टॉप रहटगांव थाना का स्टाफ और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य वही फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सतत कार्य में लगे रहे।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। वहीं अरविंदो हॉस्पिटल को हरदा जिले की शान घंटाघर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट✍️