गोटेगांव नगर के युवा पत्रकार सीताराम रजक/राहुल पाटकर जबलपुर एक्सप्रेस संवाददाता द्वारा नगर में स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल की अनियमितताओं की लगातार प्रकाशित की जा रही थी दवाव बनाने के लिए सोशल मीडिया पर स्कूल के संचालक द्वारा पत्रकार सीताराम एवं राहुल के खिलाफ आपत्ति जनक एवं धमकी भरी तथा बदनाम करने वाली पोस्ट शोसल मीडिया में वायरल कर दी। वायरल पोस्ट से धूमिल हुई छवि को लेकर गुरुवार को नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को आवेदन स्कूल संचालक के खिलाफ अवगत कराया आवेदन में उल्लेख किया है सीताराम रजक एवं मेरे साथी राहुल पाठकर जो कि नरसिंहपुर के गोटेगाव में जबलपुर एक्सप्रेस के स्थानीय प्रेस रिपोटर है दिनांक 28 जुलाई एवं 28 सितम्बर को मेरे द्वारा तथ्यों के आधार पर स्कूल की अनिमितताओं संबंधी खबर प्रकाशित की गई थी जिसमे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कथन भी सामिल थे ।खबर के प्रकाशन के बाद से यूनिवर्सल पब्लिक स्कलू के संचालक अरविन्द्र पटेल द्वारा हमे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से सोसल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई ।जिसमें हमें फर्जी पत्रकार तथा विलेकमेलर कहा गया एवं पत्रिकारिता के नाम पर लूट खसोट करने वाला दर्शाया गया। उक्त पोस्ट से न केवल हमे मानसिक प्रताडना मिली है वल्कि हमारी निष्पक्ष छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।महोदय जी से निवेदन है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जॉच कराई जाये तथा शोसल मीडिया में आपित्त जनक पोस्ट करने वाले अरविन्द पटेल के खिलाफ विधिसंगत कार्यवाही की जाये ताकि हम पत्रकारो का सम्मान बरकरार रहें।
अगर मेरे द्वारा यूनिवर्सल स्कूल के संचालक अरविंद पटेल से पैसे मांगे गए हैं तो उनके पास जो भी एविडेंस(प्रूफ)है वह पेश करें जैसे कि अगर मैंने पैसे की मांग फोन पर की हो तो मेरी कॉल रिकॉर्डिंग (कॉल हिस्ट्री) या मैंने स्कूल जाकर वहां पर पैसे की मांग की हो तो स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज सहित दस्तावेज हो तो गोटेगांव थाने मे (प्रूफ) सहित पेश करें ।
*पत्रकार सीताराम रजक/राहुल पाटकर*