विदिशा, दिनांक 25 सितंबर 2022 आयुष रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मलेरिया से बचाव अभियान का प्रथम चरण सम्पन्न। होमियो औषधि मलेरिया ऑफ 200 की तीसरी खुराक खिलाई गई। आयुष संचालनालय मप्र भोपाल के निर्देशानुसार आयुष रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आयुष विभाग विदिशा द्वारा जिले के मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में जिला आयुष अधिकारी डॉ दिनेश कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में मलेरिया रोधी एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होमियो औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया गया। जिसमें मलेरिया प्रभावित 12 क्षेत्रों (विदिशा शहर के वार्ड क्रमांक 06, 26, 34, 36, ग्राम खेरुआहाट, पौआनाला, झागर, धनवास , भाल बामौरा, लटेरी वार्ड क्रमांक 04 तथा सिरोंज वार्ड क्रमांक 06, 09 के प्रत्येक घर के प्रत्येक व्यक्ति को लक्ष्य कर अभियान के प्रथम चरण में मलेरिया ऑफ 200 की तीसरी खुराक कुल 5842 लोगों को खिलाई गयी। जिसमें 2295 पुरुष, 2134 महिला एवं 1413 बच्चे लाभार्थी रहे। साथ ही मच्छर जनित मलेरिया व अन्य बीमारियों से बचाव, सावधानी और उपचार के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी। मच्छरों से बचाव हेतु लोगों को अपने घरों में व आसपास सफाई रखने, तुलसी,लेमन ग्रास, गेंदा आदि औषधीय पौधों को अधिक से अधिक लगाने हेतु प्रेरित किया गया।