कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति जीवनदाता होते हैं। रक्तदान करके आप किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं। आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं, रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं। युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है, लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है, इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें। अगर किसी भी व्यक्ति को रक्तदान करने का मौका मिलता है तो इसे यूं ना गंवाइए, आप रक्त का दान देकर अवश्य पुण्य कमाइये, आपके रक्तदान से किसी की मुस्कुराहट, किसी की उम्मीदें तथा आशाएं वापस सांस ले सकती हैं। उक्त बात कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज बुढार सेंट्रल हॉस्पिटल धनपुरी में आयोजित रक्तदान शिविर में कहीं।
कलेक्टर ने कहा कि जो अन्न दे वह अन्नदाता, जो धन दे वह धनदाता, जो विद्या दे वह विद्यादाता, लेकिन जो रक्त दे वह जीवनदाता होता है। स्वस्थ लोगों द्वारा किए गए रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढाने के लिए किया जाता है। किसी जान बचाने में सहयोग कर हम पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं। हम सभी एक पढ़े-लिखे सभ्य समाज के व्यक्ति है, हम केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के महान कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। उन्होंने कहा कि वैसे भी हमारे शरीर में पुराने खून का स्वतः ही क्षय हो जाता है, अतः रक्तदान की महत्वता को समझते हुए हर एक स्वस्थ व्यक्ति को अपने रक्त की कुछ मात्रा में दान अवश्य करना चाहिए।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने स्वयं रक्तदान किया तथा जिले के सभी व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी आगे आएं तथा रक्तदान करें। जिसके पश्चात कलेक्टर ने रक्तदान करने आए श्रीमती सुनीता सोनी, श्री घनश्याम यादव सहित अन्य रक्त दाताओं से चर्चा की तथा उनके रक्तदान हेतु प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग ही समाज के प्रेरणा स्रोत हो। सभी नागरिकों को आपके जैसे आगे आकर रक्तदान करना चाहिए जिससे किसी की जिंदगी बचाई जा सके। इस दौरान कलेक्टर ने बुढार सेंट्रल हॉस्पिटल धनपुरी के अन्य विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।
इस दौरान जीएम एसईसीएल सोहागपुर श्री पी. श्रीकृष्णा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल डॉ० आर.एस. पांडेय, सेंट्रल हॉस्पिटल धनपुरी के डॉक्टर डॉ० एन.आर. राव, डॉ० एन.के. शर्मा, डॉ० सुषमा नागले, तहसीलदार बुढार श्री दीपक कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर्स उपस्थित थे।