आयुष विभाग के द्वारा मलेरिया मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मलेरिया रोग की रोकथाम हेतु मलेरिया रोग प्रतिरोधक होम्योपैथी औषधि “मलेरिया ऑफ 200” की तीसरी खुराक दी जा रही है !
इस अभियान के 2 चरणों में दी जाने वाली प्रथम चरण की तीसरी खुराक आज 24 सितंबर 2022 को मलेरिया विभाग द्वारा चिन्हित 5 ब्लॉक के 12 गांव के प्रत्येक परिवार के प्रति व्यक्ति को खिलाई जा रही है।
इस अभियान के तहत शासकीय आयुष औषधालय हतनारा में औषधालय प्रभारी अनिल मेहता, दवासाज शंकरलाल मुनिया द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हतनारा एवं आंगनवाड़ी में “मलेरिया ऑफ 200” का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का दूसरा चरण अक्टूबर माह की दिनांक 06 / 10 / 2022 को चौथी खुराक के साथ प्रारम्भ होगा ।।
औषधालय प्रभारी अनिल मेहता ने बताया कि मलेरिया रोग प्रतिरोधक ओषधि के साथ ही डेंगू एवं अन्य वर्षाजनित बीमारियों से बचाव हेतु आयुष औषधियों का वितरण औषधालय पर भी किया जा रहा है एवं समस्त ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक इन औषधियों का लाभ लेवे ।।
औषधि वितरण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामकन्या नायक , सहायिका ललिता नायक,पप्पू सिंह,रामप्रसाद परिहार, मंगल पटवाना,हेमराज धाकड़,आदि ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा ।