चाचौड़ा आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष के आव्हान पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं विगत 15 सितंबर से शिक्षक गुना जिले के विभिन्न विकास खंडों में सैकड़ों की तादाद में शाला न जाकर धरना स्थल पर एकत्रित हो रहे हैं जिलाध्यक्ष कृष्ण गोपाल टेलर ने बताया कि हड़ताल के दौरान विभिन्न विकास खंडों में आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा इसी क्रम में रविवार को सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एकत्रित होकर कुंभराज में शिव टेकरी से लेकर नगर के मुख्य मार्गों से तहसील परिसर तक रैली निकाली गई और माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम अपनी लंबित मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन श्रीमान तहसीलदार महोदय को दिया गया सोमवार को चाचौड़ा में एक विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा मंगलवार को गुना विकासखंड के शिक्षकों द्वारा, बुधवार को आरोन विकासखंड के शिक्षकों द्वारा, गुरुवार को राघोगढ़ विकासखंड के शिक्षकों के द्वारा ,शुक्रवार को बमोरी विकासखंड में इसी प्रकार की आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा और सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा अपनी लंबित मांगों के निराकरण होने तक इसी प्रकार पूरे जिले में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी हमारी प्रमुख मांगे हैं
१.अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति पुरानी पेंशन लागू की जाए
२. विगत वर्षों में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए तथा नियमों में सरलीकरण किया जाए
३. वर्ष 2006 2007 2008 2009 में नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग को प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान एवं 1998 तथा 2001 में नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश शीघ्र जारी किए जाएं
४. गुरुजी संवर्ग के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को शिक्षा गारंटी शाला से प्राथमिक साला में उन्नयन दिनांक से वरिष्ठता का लाभ प्रदान किया जाए
५. विगत वर्षों में दिवंगत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को शासकीय कर्मचारियों के समान ही ग्रेच्युटी राशि का भुगतान किया जाए
६. आईएफएमआईएस प्रणाली में शिक्षक संवर्ग के शेष रहे शिक्षकों के ट्रेजरी कोड जारी किए जाएं
७. मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय सेवकों को एवं शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को भी केंद्रीय कर्मचारियों के समान गृह भाड़ा में वृद्धि की जाए
८. 2016 के छठे वेतनमान निर्धारण में 2006 के बाद नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति में सुधार कर संशोधन किया जाए। *चाचौड़ा बीनागंज से आर के शर्मा की खास रिपोर्ट*