कटनी (18 सितंबर) जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे के निर्देश पर जिले भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। गत दिवस शनिवार को बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे द्वारा रीठी मंगल भवन में प्रतीकात्मक रूप से झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश जन जागरूकता हेतु दिया गया। इस दौरान विधायक श्री पांडे ने जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित जनों को स्वच्छता संकल्प दिलाई। सीईओ जनपद ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जानकारी प्रदाय की गई। श्री मिश्रा ने बताया कि जनपद क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दृश्य स्वच्छता की सघन गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। एसबीएम के खंड समन्वयक नीरज जैन द्वारा भी इस अभियान के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एपीओ अजीत सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।
फोटो एक से चार तक
*समाचार 2*
*जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य अनवरत रूप से जारी*
कटनी (18 सितंबर) ग्रामीण जनों को अधिक से अधिक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे के निर्देश पर जिलेभर में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने से ग्रामीण जनों को पात्रता अनुसार सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। आज रविवार को भी जनपद क्षेत्र कटनी , ढीमरखेड़ा सहित अन्य जनपद पंचायतों के ग्रामों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य प्रगतिरत रहा। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले सचिव और रोजगार सहायकों को जिला पंचायत सीईओ द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए थे।
संलग्न फोटो पांच से आठ तक