जन कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत संपन्न हुआ पौधारोपण, स्वैच्छिक रक्तदान एवं लाभ वितरण का कार्यक्रम
कटनी 17 सितंबर 2022 – मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय भोपाल के निर्देशों के परिपालन में 17 सितंबर 2022 दिन शनिवार को प्रातः 8ः30 बजे से स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत निगम के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों एवं स्कूल के छात्र छात्राओं की उपस्थिति में प्लाग रन सह स्वच्छता श्रमदान अन्तर्गत रैली निकाली जाकर स्वच्छता का संदेश प्रसारित कर मोहन घाट में श्रमदान कर घाट की सफाई की गई। इसके पश्चात विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पोधारोपण, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाकर ऑडिटोरियम परिसर में हितग्राहियों को शासन की योजना से लाभान्वित किया गया।
ट्रांसपोर्ट नगर मुक्तिधाम परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं नें किया पौधारोपण
प्र.कार्यपालन यंत्री के.पी.शर्मा ने बताया कि शनिवार 17 सितंबर को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे की उपस्थिति में शासन निर्देशानुसार जनकल्याणकारी कार्यक्रम के तहत प्रातः ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मुक्तिधाम परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान मॉ जालपा स्व सहायता समूह एवं छाया स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जनप्रतिनिधियों एवम अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के लगभग 40 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित किया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, अवकाश जायसवाल, पार्षद जयनारायण निषाद सहित निगम के अन्य जनप्रतिनियों एवं अधिकारी कर्मचारी सहित मॉ जालपा स्वसहायता समूह की अध्यक्ष शशि सोनी सचिव निर्मला पटेल सहित काफी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।
जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिकारियों कर्मचारियों नें किया रक्तदान
शासन निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित होने वाले जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रातः 10 बजे से आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे निगम के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान उपायुक्त श्री पंकज अहिरवार, प्र. राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, स्टेनो आलोक तिवारी, सनीष रजक, विवेक दाहिया, राकेश विश्वकर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों नें रक्तदान शिविर में पहुचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया।