हरदूखेडी के सरपंच हुए हितग्राहियों से रूबरू सुनी समस्या
हितग्राहियों ने कहा पिछले 7 सालों से नहीं मिला कोई भी योजनाओं का लाभ अब नए सरपंच से है उम्मीद
शुक्रवार को ग्राम पंचायत हरदूखेडी के सरपंच कार्यालय में योजनाओं के लाभ के लिए सैकड़ों की तादात में हितग्राही आवेदन देने के लिए पहुंचे जहां सरपंच अशोक सिंह कुशवाह हितग्राहियों से रूबरू हुए और उनकी समस्या सुनी वही योजनाओं के लाभ दिलाने का वादा भी किया सरपंच कार्यालय के समीप पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता सहायिका जीआरएस तमाम लोग स्टॉल पर हितग्राहियों के आवेदन ले रहे थे
वॉइस ओवर-ग्राम पंचायत हरदूखेडी में हितग्राही मूलक योजना के अंतर्गत सर्वे कार्यक्रम एक साथ सरपंच कार्यालय में किया गया जिसके तहत सैकड़ों की तादात में योजनाओं के लिए हितग्राही आवेदन देने के लिए पहुंचे यहां बारी-बारी से उनके आवेदन और उनकी समस्या सरपंच अशोक सिंह कुशवाह ने सुनी और समझी साथी तमाम पंचायत के कर्मचारी आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका जीआरएस हितग्राहियों के आवेदन ले रहे थे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 7 सालों से उन्हें किसी भी प्रकार का पंचायत स्तर पर अभी तक लाभ नहीं मिला जिससे वह बहुत परेशान हैं शासन के द्वारा हितग्राही मूलक योजना के तहत जो आवेदन भरवाए जा रहे हैं उससे उन्हें अब उम्मीद जागी है तो वहीं सरपंच पर भी विश्वास जताया है ग्राम पंचायत के सरपंच अशोक सिंह कुशवाह ने बताया कि सर्वे कार्यक्रम के तहत आज हमने एक साथ ग्राम के योजनाओं के आवेदन लिए हैं 500 से अधिक आवेदन कार्यालय में जमा हो गए हैं हमारा प्रयास रहेगा कि आखिरी पंक्ति तक हितग्राही को लाभ मिले पिछले 7 सालों में जनता ने कई योजनाओं के लाभ से वंचित है महत्वपूर्ण योजनाएं आवासी योजना शौचालय वृद्धा पेंशन अंत्योदय पर्ची तमाम योजनाएं से वंचित हैं पात्र हितग्राहियों को यह लाभ भरसक प्रयास किया जाएगासर्वे कार्यक्रम में सरपंच कार्यालय के बाहर कई हितग्राही अपनी बारी का इंतजार करते दिखे वही पंचायत के द्वारा ग्रामीणों के लिए खासी व्यवस्था की गई थी
विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी