कटनी 14 सितंबर 2022 – भारत सरकार एवं राज्य सरकार के माध्यम से संचालित होने वाली हितग्राही मूलक योजनाओं योजनाओं का लाभ लेने से छूटे पात्र हितग्राहियों की पहचान कर समस्त पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से शासन द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नगर के 45 वार्डो में सर्वे कार्य हेतु दल का गठन किया जाकर 12 सितंबर से 16 सितंबर तक घर-घर पहुंचकर सत्यापन कर चिन्हित योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों से आवेदन पत्र एवं जानकारी एकत्रित करनें के निर्देश दिए गए है।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा बुधवार संध्या सर्वे दल द्वारा किये जा रहे कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सर्वप्रथम सर्वे दल संधारित किए गए रजिस्टर का अवलोकन किया जाकर सर्वे दल को प्राथमिकता के साथ गरीब बस्ती के हितग्राहियों का सर्वे करनें के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय विभाग की पेंशन योजनाओं की जानकारी एवं निर्धारित मापदंडों अनुसार पात्रता निर्धारित करते हुए पात्र हितग्राहियों को स्थल पर ही फार्म प्रदाय कर शिविर दिनांक के दिवस शिविर स्थल पर उपस्थित होने की सूचना प्रदान करनें के निर्देश दिए गए।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने कहा कि पी.एम स्वनिधि योजना का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को प्रदाय किया जाना है। बैठक के दौरान योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी से उपस्थित सर्वे दल को विभागीय अधिकारी के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। निगमायुक्त श्री धाकरे ने सर्वे को वार्डो में सर्वे कार्य के दौरान ऐसे पात्र हितग्राही जो पी.एम.स्वनिधि हेतु पंजीकृत नहीं है उनका नाम सूची में शामिल करनें, से हितग्राही जिनका पंजीयन तो है पर वो ऋण लेने हेतु इच्छुक नहीं है उनसे डिक्लेरेशन फार्म लिए जानें तथा पंजीकृत हितग्राहियों को चिन्हित कर उनसे अपडेट मोबाइल नंबर लिये जानें के साथ ही ऐसे हितग्राही जिन्होनें 10 हजार का ऋण लिया है किन्तु ऋण की कुछ राशि शेष होने के कारण वे 20 हजार की पात्रता नहीं ले पा रहे है उनके बकाया राशि जमा कर 20 हजार का ऋण लिये जानें हेतु प्रेरित कर उनकी जानकारी पंजी में संधारित करते हुए रोजाना की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश सर्वे दल को दिए।
बैठक के दौरान अभियान प्रभारी एवं उपायुक्त पी.के.अहिरवार, नोडल अधिकारी शैलेष जायसवाल, पी.के. शर्मा, सुनील सिंह, अनिल जायसवाल जागेश्वर पाठक सहित सर्वे दल के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति रही।