प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आज दिनॉंक को श्री तारण तरण दिगम्बर जैन जैन मंदिर जी में अखिल भारतीय महिला परिषद एंव चेतना मंडल की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका संचालन किया संयोजिका नीरजा फौजदार , राखी जैन एंव अर्चना जैन ने पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक गण रहे। वरिष्ठ धार्मिक शिक्षिका श्रीमति विधा बहन , वरिष्ठ समाज सेवी राकेश फौजदार एवम प्राफेसर डॉं डॉली जैन। प्रतियोगिता के 3 ग्रुप बनाये गये जिसमें 5 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चे 10 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चे एंव 15 वर्ष के बड़े बच्चों एंव महिलाओं ने बहुत ही मनमोहक पेंटिंग बनाई, पेंटिंग बनाने वाले निकिता जैन , श्रैयॉंशी समैया , अर्जिता जैन , कोयना जैन , प्रांशू जैन , रौनक गिल्ला , तान्या जैन , वर्षा जैन , दिव्यानी गिल्ला , ज्योति जैन , मुद्रिका जैन , यशा जैन , रिधिमा मंहत , नंदिनी मस्ते, माही जैन , अवधि गिल्ला , अनमोल जैन , हिमांशी गिल्ला , काव्य जैन , श्रैयॉंश जैन , शौर्य जैन , आश्वत जैन , श्रुत जैन , सिद्दी जैन , सिद्दम जैन , विधान जैन , शौर्य फौजदार , मौली जैन , सुविधि जैन , ईशिता जैन , ईशान जैन , श्रैया जैन , मोक्षा जैन , शिवॉंस जैन , दीक्षा जैन , कुहू जैन , सर्वज्ञ जैन , विहान जैन , दिव्यॉंश दिगम्बर , जयम जैन , आर्जव जैन , शुभी जैन , आरव जैन , अथर्व जैन , अनुशा जैन , पखुंडी जैन , नित्यम जैन अविक जैन , अमिषी जैन , कनिका जैन इसके अतिरिक्त समाज के सभी समाज बंधु मातायें एंव बहने उपस्थित थी। जिसमें श्री तारण तरण दिगम्बर जैन मंदिर के वरिष्ठ सुभाष गिल्ला, सुभाष दिगम्बर, महासभा के अध्यक्ष प्रभात गिल्ला, सचिव डॉं प्रशॉंत जैन , उपाध्यक्ष सुबोध जैन , कोषाध्यक्ष योगेन्द्र गिल्ला , देवेन्द्र जैन , प्रदीप गिल्ला, दीपेश डेरिया, अंतिम जैन , श्रीमति गीता जैन, श्रीमति गुणमाला , श्रीमति रजनी जैन , श्रीमति सुषमा दिगम्बर , श्रीमति विजय रानी , श्रीमति सुमन जैन , श्रीमति उदय रानी , श्रीमति शारदा जैन, श्रीमति रागनी जैन , श्रीमति मनु जैन आदि उपस्थित थे।