सतना रामपुर बाघेलान* रामपुर बघेलान सतना रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग मैं छिबौरा मोड़ एवं प्रिज्म मोड़ के पास मार्ग में ऐसे विशालकाय गड्ढे हैं, जिनसे लोगों का गुजर पाना मुश्किल है,बताते चलें कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की जिम्मेदारी श्री जी इंफ्राटेक को मिली थी लेकिन कंपनी द्वारा आधा अधूरा काम किया और इस निर्माण में इतनी अनियमितता बरती गई जिस कारण ये दुर्दशा हो रही है,मार्ग नरसिंहपुर पंचायत अंतर्गत आता है,जो कि सज्जनपुर को जोड़ता है,जिससे कई गांवों का संपर्क होता है, जिस कारण ग्रामीणों का इशी मार्ग सेआना-जाना रहता है,राह चलते ग्रामीणों का आए दिन इस मार्ग में गिरने की घटनाएं होती रहती हैं,लेकिन ना तो कोई जिम्मेदार अधिकारी और ना ही कोई जनप्रतिनिधि इसमें ध्यानाकर्षण करते हैं,क्षेत्र के लोगो का इस सड़क के न बनने के कारण लोगों में काफी रोष व्याप्त है, इसमें से स्कूली बच्चे आए दिन परेशानी झेलते हैं, क्योंकि इस मार्ग का इस्तेमाल यहां पर कई बड़ी स्कूलों के बच्चों के द्वारा किया जाता है यह सड़क प्रिज्म सीमेंट लिमिटेड के लिए भी जाती है लेकिन विकास के नाम पर न तो फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा और ना ही किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस मुद्दे पे बात कि जाती हैं क्योंकि यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग की है इसलिए इसमें पंचायत की द्वारा कोई काम नहीं किया जा सकता यह जानकारी यहां के सरपंच द्वारा दी गई इस सड़क में यदि जल्द ही मरम्मत नहीं करवाई गई तो किसी दिन कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
*सतना से जिला ब्यूरो चीफ ऋषिकेश त्रिपाठी की खास रिपोर्ट*