रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। दिसंबर में आयोजित हुई एसएफओ मेथ्स ओलंपियाड में सेंटपाल्स स्कूल की कक्षा एक की छात्रा माहम फातिमा पिता रुवेज पठान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल में 30वी रैंक हासिल की है। सोमवार को स्कूल परिसर में माहम फातिमा को SOF IMO Maths Olampiyad में world Level International में 30वीं रेंक मारकर Gold Medal हासिल करने। India lavel National में 28 रेंक ओर डिस्ट्रिक्ट एवं स्कूल में first renk हासिल करने पर SOF IMO द्वारा भेजे गए गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। माहम ने जोनल में गोल्ड मेडल और सर्टीफिकेट हासिल किए है।जिला एवं स्कूल में प्रथम स्थान पर रही है। एसएफओ मेथ्स ओलंपियाड परीक्षा में 75 से ज्यादा देशों के 95 हजार से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। जिसमें माहम ने शानदार प्रदर्शन करते हुई परीक्षा में 40 में से 36 अंक हासिल कर इंटरनेशनल में 30वी रैंकिंग हासिल की है। विदित रहे माहम समाजसेवी स्व. मेहमूद पठान, स्व.अनीसा मेडम की पोती है। छात्रा की इस उपलब्धि पर शाला प्रचार्य, स्कूल स्टाफ सहित वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल एवं समाजसेवी डॉ. सीमा कैथवास ने भी बधाई शुभकामनाए दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही माहम के नाना सरफराज खान, नानी, बुआ मेहनाज, रूही, बुशरा, फूफा नफीस खान, रज़ा खान, नदीम खान, मामा राजा खान, मामी अल्फीशा, मौसी सबरीन खान, अंजुम खान, मौसा शमीम खान सहित परिजनों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उजवल भविषय की शुभकामनाएं दी है।